Rajasthan BJP MP: गहलोत सरकार ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को उदयपुर से बाहर किया

Rajasthan BJP MP: राजस्थान में कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान अशोक गहलोत सरकार ने बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) को उदयपुर शहर (Udaypur City) से ही बाहर कर दिया। किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस को उनको शहर से बाहर लेकर जाने के दौरान सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दीइससे पहले किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर के जिस होटल में ठहरे थे, उसे पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया था। साथ ही मीणा को शहर से बाहर जाने का आदेश दिया था।

Alwar Temple Demolition: साधु संतों ने अलवर में निकाली आक्रोश रैली

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उदयपुर में कांग्रेस का चिंतिन शिविर हो रहा है, इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन में निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए उदयपुर आया था। साथ ही मुझे यहां एक प्रेस कांफ्रेस करनी थी। लेकिन कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार ने मुझे यहां प्रेस कांफ्रेंस नहीं करने दी।

दरअसल बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर के तोड़े जाने को जोर शोर से उठाया था और वो लगातार गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *