Heatwaves in North India: रात को भी चल रही हैं लू, कल तापमान में आएगी गिरावट

Heatwaves in North India: भयंकर गर्मी ने पिछले सालों के सारे रिकार्ड तोड़ (Heatwaves in north India) दिए हैं। दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में तापमान 50 डिग्री को छू गया (50 degree temprature in some areas of Delhi) है। झुलसा देने वाली धूप और भीषण लू (Heat and loo in Delhi) के बीच रविवार को दिल्ली के कई इलाकों का तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच गया। दिल्ली के दो स्टेशनों मुंगेशपुर और नजफगढ़ में तापमान क्रमश: 49.2 और 49.1 डिग्री तक पहुंच गया।

हालत ये है कि रात को भी लू चल रही है और एसी ने काम करना बंद कर दिया है। हालांकि दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई को पिछले नौ साल का सबसे गर्म दिन रहा है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के बांदा में भी तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। राजस्थान के धौलपुर में 48.3 और एनसीआर के गुरुग्राम का तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए आरेंज अलर्ट भी जारी करा है। विभाग के अनुसार, सोमवार को मौसम में बदलेगा । आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी तेज आंधियां भी चलेगी। इससे भयंकर गर्मी से थोड़ी निजात मिलेगी। अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री तक कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *