5G swadesi network: वैक्सीन के बाद अब 5जी में भी भारत बना आत्मनिर्भर

5G swadesi network: भारत ने स्वदेशी 5जी नेटवर्क (5G swadesi network)  बना लिया है। जिसका सफल परीक्षण (Successful testing of 5G network)भी कर लिया गया है। इससे पहले यूपीए सरकार चीन का 5जी खरीद रही थी। अब भारत वैक्सीनेशन (Indian Vaccination) के साथ साथ  मामले में तकनीक के मामले में भी दुनिया के गिने चुने देशों में शामिल हो गया है।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नेटवर्क से पहली 5जी कॉल की, ये नेटवर्क भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) में स्थापित किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देश के पहले 5जी टेस्ट-बेड का उद्घाटन भी किया था।

इसे आइआइटी मद्रास की लीडरशिप में कुल आठ संस्थानों ने बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के तौर पर विकसित किया गया है। वैष्णव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि आत्मनिर्भर 5जी। आइआइटी मद्रास में 5जी काल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। संपूर्ण नेटवर्क भारत में ही डिजाइन और विकसित हुआ है। दूरसंचार मंत्री ने स्वदेश में विकसित 5जी तकनीक के उपकरणों पर वीडियो काल किया और कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण साकार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *