ED chargesheet on Navab Malik: कॉप्लेक्स खरीदने को दाऊद की बहन से कई बार मिला था नवाब मलिक

ED chargesheet on Navab Malik: महाराष्ट्र सरकार के जेल में बंद मंत्री नवाब मलिक ना सिर्फ अपराधी दाऊद इब्राहिम के लोगों के साथ संपर्क में थे, बल्कि मलिक और उसके भाई असमल मलिक ने 1993 में हुए बम ब्लास्ट में दोषी रहे सरदार ख़ान के साथ कई बैठकें भी की। ED की चार्जशीट के मुताबिक अपराधी ‘दाऊद’ इब्राहीम की बहन हसीना पारकर से जमीन खरीदने  के लिए मलिक ने कई दौर की मीटिंग की थी।

Navab Malik on Kashif Khan: ड्रग्स को लेकर महाराष्ट्र पुलिस की बजाए NCB की ओर क्यों देख रहे हैं नवाब मलिक?

मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट के मुताबिक, नवाब मलिक, उनके भाई असलम मलिक, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर और 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी सरदार खान के बीच ब्लॉस्ट के बाद लगातार बैठकें हुई, ये बैठकें कुर्ला स्थित गोवावाला कॉम्प्लेक्स को लेकर हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *