Navjot Singh Siddhu: कभी टीवी चैनल के कार्यक्रम कपिल शर्मा शो (Siddhu in Kapil Sharma Show)में सबसे बड़ी कुर्सी पर बैठने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अब जेल (Navjot Singh Sidhu in Jail) में सीमेंट के बने थडें पर सोएंगे। दिन में आठ घंटे फैक्टरी या लाइब्रेरी में काम करें और बैरेक में 8 और कैदियों के साथ रहेंगे। ख़ास बात ये है कि जिस एक व्यक्ति के कारण उनका बीजेपी से भी मनमुटाव हुआ, वो बिक्रम सिंह मजीठिया भी सिद्धू की बैरक के ठीक सामने बंद है।
सड़क पर झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में एक साल की सजा पाए सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल में अब कैदी नंबर 241383 बन गए हैं। जेल के अंदर जाने के बाद उन्हें यह कैदी नंबर मिला हुआ है। सिद्धू ने शुक्रवार शाम को पटियाला सेशन कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां मेडिकल के बाद उन्हें जेल भेजा गया है।
पहले उन्हें लाइब्रेरी अहाते में रखा गया। हालांकि, बाद में कैदी नंबर अलॉट कर उन्हें बैरक नंबर 10 में भेजा गया था। यहां उन्हें हत्या मामले में दोषी 8 कैदियों के साथ रखा गया है। बैरक में सिद्धू को सीमेंट से बने सख्त थड़े पर सोना होगा। सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने मामले में एक साल बामशक्कत की सजा सुनाई है। यानि उनसे जेल में काम भी कराना होगा।
सिद्धू को शुक्रवार शाम जेल मैनुअल के अनुसार दाल-रोटी दी गई। हालांकि, उन्होंने सेहत का हवाला देते हुए इस खाने को मना कर दिया। उन्होंने सिर्फ सलाद और फ्रूट ही खाया।
सिद्धू और मजीठिया की बैरक आमने सामने
नवजोत सिद्धू के कट्टर विरोधी पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया की बैरक सिद्धू से सिर्फ 500 मीटर दूर है। मजीठिया बैरक नंबर 11 में हैं। वो ड्रग्स केस में जेल में हैं। दोनों की आपसी रंजिश को देखते हुए सिद्धू और मजीठिया की बैरक के बाहर सिक्योरिटी भी तैनात की गई है।