Petrol-Diesel become Cheaper: केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की है। नए रेट रात 12 बजे से लागू हो गए हैं।
इस राहत के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रु. से घटकर 95.91 रुपए और डीजल 96.67 रु. की जगह 89.67 रु. लीटर हो गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह भी दी थी। वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री के ऐलान के बाद केरल सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.41 रुपए और डीजल पर 1.36 रुपए राज्य के टैक्स की कटौती की है।
अभी सरकार पेट्रोल पर 27.90 और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी के रूप में वसूल रही है। इस कटौती के बाद पेट्रोल पर 19.90 और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार के खाते में जाएगी। इसे पूरे देश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर तक सस्ता होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे लिए हमेशा ही लोग पहले होते हैं! आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ख़ासी कमी से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक असर पड़ेगा।