PM Modi in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में भारत का डंका बजा रहे हैं। विश्व के बड़े नेताओं के बीच भारत अपनी बात रख रहा है, प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से बातचीत की है। जापान में क्वाड (QUAD) समिट के बाद PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात भी हुई है। इस दौरान बाइडेन ने कोरोना काल में भारत के कामकाज की तारीफ भी की है।
वहीं, PM मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी सही मायने में भरोसे की साझेदारी है। हमारे साझा हितों ने हमारे दोनों देशों के बीच भरोसे के इस बंधन को मजबूत बनाया है।
इससे पहले समिट में बाइडेन ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। एक वरिष्ठ अधिकारी के कहा कि, बाइडेन ने महामारी से निपटने में चीन और भारत की तुलना करते हुए चीन को असफल करार दिया।