Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित करने के लिए सेना का बड़ा अभियान

Amarnath Yatra: इस साल की अमरनाथ यात्रा को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए सेना ने कश्मीर में आतंकवादियों (Army action on Terrorists) के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया (6 terrorist killed in last 24 hrs) है और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश भी नाकामयाब की है।

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर लगा एंटी ड्रोन सिस्टम

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को घुसपैठ कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि, हमें कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकियों के घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना और पुलिस ने इन आतंकियों को मार गिराया।

IGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं। एनकाउंटर वाली जगह से हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं। इससे पहले बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को भी मार गिराया गया था। सुरक्षाबलों ने इस साल अभी तक 80 आतंकियों को मार गिराया है। इसमें 26 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है। इनमें 14 आतंकी जैश और 12 आतंकी लश्कर से जुड़े बताए जा रहे हैं।

इससे पहले बुधवार को लश्कर के आतंकियों ने एक टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट को भी गोली मार दी थी। अमरीन ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपने कुछ गाने अपलोड किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *