Kashmir accede: फिल्ड मार्शल के नाम से मशहूर जनरल मॉनेक शॉ (Field Marshal ManekShaw) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब कश्मीर के श्रीनगर की ओर पाकिस्तान की ओर से ट्राइब्स (Pakistani Tribes attack on Srinagar) ने हमला कर दिया और वहां लोगों को मारा जा रहा था और औरतों के साथ रेप हो रहे थे तो हम सेना भेजने के लिए आर्डर का इंतज़ार कर रहे थे, ऐसे में सरदार पटेल (Sardar Patel) ने बिना समय गवाएं, कहा था कि तुम्हें सेना भेजने के आर्डर मिल गए हैं।
इस इंटरव्यू को बीजेपी नेता विजय चौथाईवाला ने शेयर किया है। इसमें फील्ड मार्शल मॉनेकशा ने बताया कि जब वो डायरेक्टर मिल्ट्री ऑपरेशन्स थे, उस वक्त कश्मीर में कश्मीर के महाराजा की सेना में मुस्लिमों ने विद्रोह कर दिया था। तो मुझे राज्य के सचिव वी पी मेनन के साथ वहां भेजा गया था। ताकि महाराजा के साथ एक्सेशन पर हस्ताक्षर किया जा सके। आधी रात को महाराजा ने उस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए, इस दौरान महाराजा लगातार कह रहे थे कि अपनी सेना भेजिए। लेकिन हमने कहा कि जब तक आप भारत के साथ शामिल नहीं होते हम अपनी सेना नहीं भेज सकते। आधी रात को उन्होंने भारत में शामिल होना मान लिया।
इसके बाद वी पी मेनन ने लार्ड माउंटबेटन को कश्मीर के भारत में शामिल होने के दस्तावेज दिए। इसके बाद माउंटबेटन ने मुझसे पूछा, मानेकजी, वहां आर्मी की स्थिति कैसी है, तो मैंने कहा कि बहुत ही बुरी है। ट्राइबल्स श्रीनगर के एयरपोर्ट से नौ किलोमीटर दूर हैं और लोगों को मार रहे हैं। अगर वो एयरपोर्ट तक पहुंच गए तो कश्मीर हमारे हाथ से चला जाएगा, क्योंकि हम अपनी सेना कश्मीर में नहीं भेज पाएंगे। इसके बाद माउंटबेटन ने नेहरु की ओर देखा, वो बातें कर रहे थे। लेकिन ऑर्डर नहीं दे रहे थे। थोड़ी देर के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल भड़क गए, उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरु से कहा, “जवाहर लाल तुम्हें कश्मीर चाहिए या तुम्हें इसको पाकिस्तान को हैंडओवर करना है”। इसके तुरंत बाद जवाहर लाल नेहरू ने कहा कि कश्मीर हमारा है। इसके बाद सरदार पटेल ने कहा कि, तुम आर्डर जारी कर रहे हो, इससे पहले कि जवाहर लाल नेहरु इसके लिए ऑर्डर जारी करते और वक्त जाया होता, पटेल ने कहा, “मानेकशॉ तुम्हें ऑर्डर मिल गए हैं”। इसके बाद मैं वहां से बाहर निकला और हमने कश्मीर में सेना को भेजना शुरु कर दिया।