Punjab Law & Order: पंजाब में पुलिस के राजनैतिक इस्तेमाल से बिगड़ रहे हैं हालात?

Punjab Law & Order: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से ही पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह से चरमरा गई है। पंजाब में अपने को अराजक कहने वाली पार्टी को बहुमत मिलने के बाद वहां खालिस्तानी समर्थकों का सरेआम बंदुके लहराने, पोस्टर लगाने के साथ साथ गुंडे बदमाशों ने हत्याएं करना शुरु कर दिया था

कांग्रेस नेता मूसेवाला की सुरक्षा हटाई

बड़ी बात ये है कि आम आदमी पार्टी जिस दिल्ली में जिस पुलिस को अपने हाथ में लेने के लिए उतावली थी, पंजाब की सत्ता आते ही उस पुलिस का दुरुपयोग राज्य में बड़े स्तर पर शुरु हो गया है। सिंगर मूसेवाला की हत्या भी पुलिस के इस राजनैतिक इस्तेमाल की वजह से हुई है। पंजाब में कांग्रेस नेता मूसेवाला की पुलिस सुरक्षा एक दिन पहले ही हटाई गई है। सिद्धू मूसेवाला को जान से मारने का ख़तरा लंबे समय से रहा है, हालांकि मूसेवाला ने अक्सर खालिस्तानी समर्थन की बात भी कही है।

राज्य में हत्याओं का दौर

भगवंत मान के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में अप्रेल महीनों के कुछ दिनों में ही एक के बाद एक 19 हत्याएं हुई थी। इसको लेकर भी राज्य में बहुत हंगामा हुआ था। इसके साथ ही पटियाला में तो खालिस्तानी समर्थकों ने एक मंदिर पर हमला भी कर दिया था। इसके बाद इन लोगों ने सरेआम हथियार लहराए थे।

पुलिस राजनैतिक स्कोर बराबर करने में जुटी

इसके बाद से लगातार राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि इस दौरान राज्य पुलिस ने दिल्ली में बीजेपी नेता तेजेंदर बग्गा को घर से उठा लिया था। लेकिन स्थानीय पुलिस को बिना जानकारी के कार्रवाई करने पर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रास्ते में ही रोक लिया और दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर अपहरण की एफआईआर कर दी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *