Siddhu Musewala Killed: पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ी, सिंगर-नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या

Siddhu Musewala Killed: आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। पंजाब के यूथ सिंगर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब के मनसा जिले में वारदात को गांव जवाहर के पास अंजाम दिया गया है। मूसेवाला की मौत के बाद पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

Khalistani poster in Punjab: पंजाब में लगातार दिख रहे हैं खालिस्तानी समर्थन वाले पोस्टर

मूसेवाला को घेरकर गोली मारी गई है, इस हमले में मूसेवाला के दो साथी घायल हैं। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला को दी जा रही सुरक्षा को हटाया था।

इससे पहले इस पंजाबी गायक के पास करीब 10 गनमैन थे, लेकिन मान सरकार ने ना सिर्फ इनको हटा दिया, बल्कि अख़बारों में भी ये ख़बर छपवा दी। बीजेपी ने मनिंदरजीत सिंह सिरसा ने इस हत्या के बाद कहा कि इस हत्या के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं।

काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने मूसेवाल को गोली मारी। मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर इसी साल मानसा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। जिसमें उन्हें हार मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *