Nupur Sharma: मुस्लिम कट्टरपंथियों (Muslim Kattarpanthi) की ओर से देश में खुलेआम राजनेता को धमकियां मिल रही हैं, बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (BJP spokesperson Nupur Sharma) के मामले में ‘ऑल्ट न्यूज़’ के कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबेर के कट्टरपंथियों को उकसाने के बाद पाकिस्तान के एक संगठन ने नूपुर शर्मा का सिर काटने पर इनाम की घोषणा की है। साथ ही नूपुर शर्मा को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
श्रीलंका के नागरिक को जिंदा जलाकर मारने वाले पाकिस्तानी संगठन ने नूपुर शर्मा को ‘गुस्ताख़ ए रसूल’ तक कहा है। यह घोषणा पाकिस्तान के एक ट्विटर हैंडल ‘लब्बैकियंस TV’ ने 28 मई 2022 (शनिवार) को की है।
नूपुर शर्मा का सिर काटने वाले को इनाम की घोषणा करने वाले ‘@LabbaikiansTv’ हैंडल अक्सर ‘तहरीक ए लब्बैक’ के भाषण शेयर करता है। इस हैंडल से कहा गया है कि शर्मा का सिर काटने वाले को 5 मिलियन पाकिस्तान रुपए (लगभग 19.5 लाख भारतीय रुपए) दिए जाएंगे। यह ट्विटर हैंडल पाकिस्तान की चरमपंथी पार्टी तहरीक ए लब्बैक (TLP) के समर्थक चलाते हैं। इस हैंडल के ट्वीट के बाद कई पाकिस्तानियों ने भी नूपुर शर्मा को गालियां और मौत की धमकियां दी है। हारिश ने लिखा, “काश मैं भारत में होता तो इसका मार डालता।”
तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) वही आतंकी समूह है, जिसने सियालकोट में पहले श्रीलंकाई नागरिक को जिंदा जला दिया था। मृतक का नाम प्रियंथा कुमारा था, उनको भी गुस्ताख ए रसूल कहा गया था।
गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मौत की धमकियां मोहम्मद जुबैर के ट्विट के बाद 27 मई 2022 से मिलनी शुरू हुईं। तब उन्होंने कहा था कि हिन्दू धर्म की आस्थाओं का मजाक उड़ाने पर लोग इस्लामी मान्यताओं का भी मजाक उड़ा सकते हैं। इस पूरे बहस की एक क्लिप निकाल कर ऑल्ट न्यूज़ के कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबेर ने वायरल की थी। नूपुर के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काने में मोहम्मद जुबेर का साथ राणा अयूब ने भी दिया था।