PM Care for Children: कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के खातों में सीधे पैसे

PM Care for Children: कोरोना की वजह से अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के जरिए से फंड ट्रांसफर किया है। इस योजना में अनाथ बच्चों के बैंक खातों में पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति भेजी गई है।

इस दौरान  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आज मैं प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के एक सदस्य के तौर पर आपसे बात करने आया हूं। आज आप सभी बच्चों के बीच आकर मुझे काफी सुकून मिला है। जीवन हमें कई बार अप्रत्याशित मोड़ पर ले आता है। ऐसी परिस्थितियां जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती। कोरोना की वजह से अनेकों लोगों के जीवन में, अनेकों परिवार के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। मैं जानता हूं, कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में ये बदलाव कितना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *