Riots History of Raza Academy: बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (BJP Spokesperson Nupur Sharma) के खिलाफ जिस रज़ा अकादमी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है, वो रज़ा अकादमी महाराष्ट्र में दंगा फैलाने और मुस्लिमों को भड़काने के लिए लंबे समय से बदनाम है।
Arrest Zubair: झूठे फैक्ट चेक के लिए बदनाम जुबैर के ट्विट से महिला प्रवक्ता को मिली रेप की धमकी
लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी (LRO) के विनय जोशी ने ईख़बर को बताया कि 10 साल पहले इसी रज़ा अकादमी के बैनर के तहत मुंबई में रोहिंग्याओं पर अत्याचार के नाम पर एक मोर्चा निकाला गया था। इस मोर्चे में शामिल रोहिंग्याओं और अन्य मुस्लिमों ने साउथ मुंबई के शहीद स्मारक में तोड़फोड़ भी की थी। जिसकी फोटो पूरे देश ने देखी थी।
रज़ा अकादमी के आह्वाहन पर ये मोर्चा निकाला गया था, जिसमें मुंबई की सड़कों पर दंगा किया गया था, इस दंगे में दो लोग मारे गए थे और बाद में पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा रज़ा अकादमी पर नांदेड, मालेगांव और भिवंडी में भी हिंदुओं के खिलाफ दंगा किया था। वहां चुनकर हिंदुओं की संपत्तियों को आग लगा दी गई थी। इन इलाकों में भी रज़ा अकादमी ने दंगा करने के लिए दूसरे मुस्लिम संगठनों को भी अपने साथ मिलाया था। बाद में नासिक पुलिस ने रज़ा अकादमी के दफ्तर पर छापा मारा था और वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए थे। इस अकादमी से जुड़े हुए 50 से ज्य़ादा लोगों को इन दंगों में गिरफ्तार किया गया था।