Cleanliness Drive in Kedarnath: प्रधानमंत्री की अपील के बाद लोगों ने केदारनाथ में शुरु की सफाई

Cleanliness Drive in Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील के बाद तीर्थयात्रियों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों ने मंगलवार (31 मई, 2022) को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान को लेकर श्रद्धालुओं का आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, श्रद्धालुओं की यह भावना तीर्थस्थलों की स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित करेगी। दरअसल, उत्तराखंड में चार-धाम यात्रा के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों ने गंदगी फैलाई थी, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम मन की बात में किया था और लोगों से तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील की थी।

इसके बाद से ही इन तीर्थस्थानों पर स्वच्छता अभियान शुरु हो गया, श्रृद्धालुओं ने गौरीकुंड, सोनप्रयाग और केदारनाथ के रास्ते में स्वच्छता अभियान चलाया। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि, प्रशासन कचरा प्रबंधन की स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा है। इस वजह से अब केदारनाथ और आसपास के इलाकों में फैला कचरा जल्दी साफ हो रहा है। मंगलवार को दर्शन करने वालों, सुलभ इंटरनेशनल और प्रशासन कर्मचारियों ने केदारनाथ क्षेत्र में फैला एक टन कचरा जमा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *