Vivek Agnihotri: कश्मीर घाटी (Kashmir) में 1990 में हिंदुओं के नरसंहार (Hindu genocide) के बाद आज भी इनको निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन दूसरी ओर हिंदुओं के इस नरसंहार को लेकर बनाई गई फिल्म का विरोध भी दुनिया के कट्टरपंथी कर रहे हैं। ताज़ा मामले में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
The Kashmir Files: गैर बीजेपी राज्यों में कश्मीर फाइल्स उतारने के लिए सिनेमा मालिकों को धमकियां?
उनके कार्यक्रम को रद्द किए जाने के बाद अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि सबको मालूम है कि मैं यूरोप में यूनानिमिटी टुअर पर निकला हुआ हूं।
यहां पर मुझे बहुत सारे प्रतिष्ठित संस्थानों ने बुलाया हुआ था। जिसमें कैब्रिज यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश पार्लियामेंट और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं। जर्मनी और नीदरलैंड में भी मुझे बुलाया गया था। लेकिन कल जैसे ही मैं कैब्रिज यूनिवर्सिटी में पहुंचा, तो मुझसे कहा गया कि आप इसका विडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते। ये फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेसन को रोकना है। ये इसलिए हुआ क्योंकि कुछ पाकिस्तानी और कश्मीरी मुस्लिम स्टूडेंट जोकि कश्मीर में हुए हिंदू नरसंहार को नकारने का नरैटिव तैयार कर रहे हैं। दूसरी ओर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी अंतिम समय में डबल बुकिंग के नाम पर मेरा इवेंट रद्द कर दिया। जबकि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन में सबकुछ कंफर्म किया था। हिंदुओं के नरसंहार की सच्चाई पर फिल्म बनाने को इस्लामिकफोबिक कहा जा रहा है।