Punjab Music Industry: करोड़ों रुपये की पंजाबी म्यूजिक इंड्स्ट्री में गैंगस्टर्स का गठजोड़?

Punjab Music Industry: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे म्यूजिक इंडस्ट्री का करोड़ों रुपये का बिजनेस है, जिसको लेकर कई सिंगर गैंगस्टर्स का गठजोड़ बन गया है। सिंगर अपनी एलबम बनाने के लिए गैंगस्टर्स से पैसा लेते हैं और फिर एलबम हिट होने पर जो पैसा मिलता है, वो शेयर करते हैं। इस तरह का गठजोड़ मुंबई के बड़े गुंडे फिल्म इंड्स्ट्री के साथ भी किया करते थे।

जानकारों के मुताबिक, पंजाब के सिंगर पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं, वहां के गानों को ब्रिटेन से लेकर कनाडा तक काफी सुना जाता है, साथ इन सिंगर्स को शो के लिए विदेशों से भी काफी ऑफर रहते हैं। इसलिए शुरु में ही इन सिंगर्स को गैंगस्टर्स पकड़ लेते हैं और इनमें पैसा इंवेस्ट करते हैं। जिस गैंगस्टर का पैसा एक सिंगर में लग जाता है तो दूसरा गैंगस्टर उसके खिलाफ हो जाता है। यहीं कारण है कि पंजाब के सिंगरों पर इससे पहले भी हमले हो चुके हैं।

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर तो चंडीगढ़ में गोली तक चलाई गई, जिसमें उनकी जान बच गई। वहीं गिप्पी ग्रेवाल को लगातार धमकियां मिली थी। मूसेवाला ने भी हत्या से कुछ समय पहले उन्हें भी गैंगस्टर्स की ओर से धमकाने की बात सामने आई थी।

गोल्डी बरार ने ही कराई है हत्या

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई ने एक बड़ा खुलासा किया है। लॉरेंस के मुताबिक, उसके कहने पर ही कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई है। हत्या की पूरी प्लानिंग तीन महीने पहले रची गई थी। लॉरेंस के गिरोह के शार्प शूटर मौका ढूंढ रहे थे।

स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्रोई व रोहित मोई को मंगलवार को पांच दिन के लिए रिमांड ले रखा है। स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धारीवाल व डीसीपी राजीव रंजन ने लॉरेंस बिश्रोई से बुधवार पूछताछ की है। जिसमें बिश्नोई ने खुलासा किया कि मोहाली में पिछले साल सात अगस्त को उनके गिरोह के सदस्य विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या हुई थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला का रोल था। हत्यारे सिद्धू के यहां ठहरे थे। इसी का बदला लेने के लिए मूसेवाला को मारा गया है। सिद्धू मूसेवाला दविंदर बंबीहा का करीबी था। वह अपने हर गाने में बंबीहा का जिक्र भी करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *