Samrat Prithviraj: अपनी बहादुरी से मुस्लिम लुटेरों (Muslim Lutere) और आक्रांताओं से भारत की सीमाओं (Border of India) की रक्षा करने वाले महान पृथ्वीराज चौहान (पृथ्वीराज ) जैसे करैक्टर पर आज से पहले सिर्फ एक ही फिल्म (1959) में बनी थी। जोकि एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी। लेकिन उसके बाद से कभी किसी फिल्मकार ने महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बनाना मुनासिब नहीं समझा। जबकि इस दौरान चंगेज खां, टीपू सुल्तान और अकबर पर कई फिल्में बनीं। लेकिन भारत के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान को लेकर बॉलीवुड की बेरूखी रही।
लेकिन अब पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बनकर तैयार है। जिसमें डायरेक्शन से लेकर रिसर्च का काम चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। ये वहीं चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं, जिन्होंने चाणक्य सीरियल बनाया था। उस समय भी अपने तथ्यों को लेकर द्विवेदी की बहुत तारीफ हुई थी। लेकिन सेक्युलर के नाम पर सनातन संस्कृति को दबाए जाने के कारण चाणक्य सीरियल बीच में बंद भी कराया गया था। हालांकि चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बाद में इसे पूरा किया।
पृथ्वीराज चौहान की विशेष स्क्रीनिंग पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बेशक देश 1947 में आज़ाद हुआ था। लेकिन राष्ट्र के पुनर्जागरण का काम 2014 के बाद शुरु हुआ है। शाह ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने भारत के धर्म की रक्षा, सम्मान के लिए अपने प्राणों को दिया था। अब चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने उस महानायक को जीवित किया है।